increase likes in free fire

जानें Free fire में Likes कैसे बढायें? 5 शानदार तरीके

दोस्तों अगर आप फ्री फायर गेम खेलते हैं और आपके बहुत कम लाइक है तो जाहिर सी बात है कि आप अपने लाइक्स को बढ़ाना चाहते होंगे। इसलिए आज हम आपको Free fire में Likes कैसे बढायें? बताने जा रहे हैं जिसमें आप कुछ शानदार टिप्स और ट्रिक्स जानेंगे!

जिनकी बदौलत आप फ्री फायर में अपने लाइक्स बढ़ा सकते हैं। फ्री फायर में अधिक लाइक होने के बहुत ज्यादा फायदे होते हैं। हालांकि किसी प्लेयर के लाइक्स को देखकर आप यह अनुमान नहीं लगा सकते कि वह कितना अच्छा या कितना खराब गेम खेलता है।

increase likes in free fire

फ्री फायर में Likes बढ़ाने के टिप्स और ट्रिक्स

फ्री फायर में अधिक लाइक्स होने के कारण आपको टीम टीम में अधिक मान सम्मान दिया जा सकता है और साथ ही साथ आप लोगों को कुछ हद तक ऐसा एहसास करा सकते हैं कि आप अच्छे प्लेयर हैं।

फ्री फायर में लाइक बढ़ाने के बहुत से आसान तरीके हैं जिनमें से कुछ तरीके आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे जो फ्री फायर में लाइक बढ़ाने में आपकी बहुत अधिक सहायता करेंगे। तो आइये जानते हैं Free fire में Likes कैसे बढायें?

#1. दोस्तो के साथ Clash squad गेम खेल कर

फ्री फायर में लाइक बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ट्रिक्स में से एक ट्रिक अपने दोस्तों के साथ क्लेश स्क्वाड गेम खेलना है।

बहुत से लोग क्लेश स्क्वाड बरमूडा क्लेश स्क्वाड कलारी और क्लेश स्क्वाड बरमूडा रीमास्टर गेम खेलते हैं जिसमें स्क्वायड के 4 खिलाड़ियों में से 3 जॉन के बाहर जाकर एलिमिनेट हो जाते हैं तथा चौथे बंदे को लाइक देते हैं इसी प्रकार सभी की बारी आती है और हर खिलाड़ी के 3 लाइक्स बढ़ते हैं।

मैच खत्म होने के बाद भी लाइक दिया जा सकता है जो लाइक बढ़ाने का एक आसान तरीका है।

« फ्री फायर में गिल्ड कैसे बनाएं? 

#2. अच्छा खेलें

अगर आप फ्री फायर गेम में लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अच्छा गेम खेलना होगा। अच्छा खेलने से आप अन्य सभी ट्रिकों से अधिक लाइक हटा सकते हैं। अगर आप रैंक या क्लासिक गेम में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अधिक के लिए करते हैं तो देखने वाले लोगों के द्वारा आपको अधिक लाइक किए जा सकते हैं।

#3. Emote दिखाएं

दोस्तों आप सभी है तो जानते ही होंगे कि फ्री फायर मैं emote का फीचर भी है इस फीचर की मदद से आप आपको देखने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के संकेत दिखा सकते हैं। इस फीचर का प्रयोग अधिक लाइक प्राप्त के लिए भी किया जा सकता है।

जब भी आप किसी एनिमी को किल करें, उसके तुरंत बाद किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर कोई इमोट दिखाएं। ऐसा करने से आपको देखने वाले लोग प्रभावित होंगे और आपको लाइक देंगे।

#4. अपने मित्रों के साथ खेलें

दोस्तों फ्री फायर खेलते वक्त अक्सर हम किसी भी रेंडम व्यक्ति के साथ मैच खेल लेते हैं, इसका दुष्परिणाम हमें तब समझ नहीं आता लेकिन अगर आप किसी रेंडम व्यक्ति के साथ मैच खेलते हैं तो जाहिर सी बात है कि वह आपको नहीं जानता होगा तथा आपको लाइक तभी देगा।

जब आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन अगर आप अपने मित्रों के साथ या जान पहचान वालों के साथ खेलेंगे तो वह अवश्य ही आपको लाइक देंगे।

Free fire से जुडी अन्य पोस्ट –

« free fire गेम में Server कैसे बदलें?

« फ्री फायर का Redeem Code कैसे मिलेगा?

« Laptop/pc में Free fire कैसे खेलें?

अंतिम शब्द

तो साथियों यह जानने के बाद की Free fire में Likes कैसे बढायें? अब आप आसानी से अपने likes को बढ़ा पाएंगे, जानकरी पसंद आई है तो इसे शेयर भी कर दें।

4/5 - (1 vote)

Leave a Comment