गेमिंग के लिए बेस्ट फोन

 Top 5 गेमिंग के लिए बेस्ट फोन | अब मज़ा लें शानदार HD गेमिंग का

आज हम आपके लिए गेमिंग के लिए बेस्ट फोन की जानकारी लेकर के आए हैं, जिससे आप स्मार्ट फोन में गेम खेलने का एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगे।

गेमिंग के लिए बेस्ट फोन

हम आपको जिन गेम खेलने के लिए सबसे अच्छे स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं उन स्मार्टफोन में आप किसी भी प्रकार की गेम को बिना हैंगिंग की प्रॉब्लम के साथ खेल सकते हैं।

2022 में गेम खेलने के लिए सबसे अच्छा स्मार्टफोन | आज ही खरीदें online

पब्जी, फ्री फायर, कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे बड़े-बड़े गेम खेलने का मजा उन्हीं मोबाइल्स में आता है जिनमें अच्छे फीचर्स और अच्छा प्रोसेसर दिया गया हो, इसलिए नीचे दिए गए लिस्ट में आपको बेस्ट मोबाइल्स की जानकारी मिलेगी।

1: OnePlus 9 Pro

गेम खेलने के लिए सबसे बेस्ट स्मार्टफोन की हमारी लिस्ट में शामिल है वन प्लस नाइन प्रो स्माटफोन। इस स्मार्टफोन के अंदर आपको गेम खेलने के लिए 6.7 इंच जैसी बड़ी स्क्रीन मिल जाती है।

one plus 9 pro

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 प्रोसेसर भी मिल जाता है और यही वजह है कि इतना शानदार प्रोसेसर होने के कारण आपको इस स्मार्टफोन में गेम खेलने के दरमियांन किसी भी प्रकार की हैंगिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

इसके अलावा फोन में अच्छी Ram और बैटरी की वजह से यह फोन साल 2022 में सबसे बेस्ट गेमिंग स्माटफोन की लिस्ट में टॉप पर है।

वनप्लस नाइन प्रो के फीचर

 

स्क्रीन साइज: 6.7″ (1440 x 3216)

 

कैमरा: 48 + 8 + 50 + 2 | 16 MP

 

रैम:

 

8 GB
बैटरी: 4500 mAh

 

ऑपरेटिंग सिस्टम:

 

एंड्राइड
प्रोसेसर: ऑक्टा कोर

 

एसओसी: क्वालकॉम SM8350 स्नैपड्रेगन 888

 

 

कीमत देखें 

2: VIVO X70 PRO+

यह स्मार्टफोन कॉलकम स्नैप ड्रैगन 888 प्लस चिपसेट के साथ मार्केट में मौजूद है जिसके अंदर आपको 12 जीबी की रैम मिल जाती है।

स्क्रीन साइज की बात की जाए तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की अमोल डिस्प्ले प्राप्त होता है। बैक साइड में आपको इस स्मार्टफोन में 48mp का कैमरा मिलता है, जो फोटो खींचने के लिए काफी शानदार माना जाता है।

इसके अलावा आपको इसमें 55watt की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है, जो इस स्मार्टफोन में मौजूद 4500 मेगावाट की बैटरी को 1 ही घंटे में फुल चार्ज कर देती है।

गेम खेलने के लिए अगर आप किसी ऐसे स्मार्टफोन को ढूंढ रहे हैं, जो बिल्कुल भी हैंग ना करें फिर चाहे आप कितनी भी बड़ी साइज की गेम खेले। तो आपको विवो कंपनी के इस स्मार्टफोन को अवश्य ट्राई करना चाहिए, क्योंकि 12GB रैम होने के कारण यह गेम खेलने का अच्छा एक्सपीरियंस आपको देगा।

VIVO X70 PRO+ के फीचर

स्क्रीन साइज:6.78″ (3200 x 1440)

 

कैमरा:50 + 48 + 12 + 8 | 32 MP

 

रैम:12 GB

 

बैटरी:4500 mAh

 

एसओसी:क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888+ 5G

 

प्रोसेसर:

 

ऑक्टा
ऑपरेटिंग सिस्टम:

 

एंड्राइड

 

कीमत देखें 

3:  ASUS ROG PHONE 5

आसुस कंपनी के इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की फुल एचडी स्क्रीन प्राप्त होती है, तो इस प्रकार से आप यह समझ ही गए होंगे कि यह स्मार्ट फोन गेम खेलने के लिए सबसे बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में आता है।

asus roj phone 5

आसुस कंपनी काफी टाइम से स्मार्ट फोन और लैपटॉप तथा पीसी का निर्माण कर रही है।

इसलिए ब्रांडेड कंपनी का स्मार्टफोन होने के नाते आपको बिल्कुल भी इस स्मार्टफोन को खरीदने में हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। 12 जीबी की रैम भी आपको इस स्मार्टफोन में प्राप्त होती है और यह बात तो आप जानते हैं कि जिस स्मार्ट फोन की रैम ज्यादा होती है, उस स्मार्ट फोन में गेम खेलने में काफी ज्यादा मजा आता है, क्योंकि ज्यादा रैम होने के कारण स्मार्ट फोन हैंग नहीं करता है।

< Video बनाने के लिए बेस्ट फ़ोन| Youtube और Reels के लिए धांसू फ़ोन

ASUS ROG PHONE 5 के फीचर

स्क्रीन साइज: 6.78″ (1080 x 2448)

 

कैमरा:64 + 13 + 5 | 24 MP

 

रैम:

 

12 GB
बैटरी:6000 मेगाहट

 

ऑपरेटिंग सिस्टम:

 

एंड्राइड
एसओसी:क्वालकॉम SM8350 स्नैपड्रेगन 888

 

प्रोसेसर:ऑक्टा कोर

 

 

कीमत देखें 

4: MI 11 ULTRA ~ गेमिंग के लिए बेस्ट फ़ोन 

गेम खेलने के लिए सबसे अच्छे स्मार्टफोन की लिस्ट में चौथे नंबर पर है मी कंपनी का 11 अल्ट्रा स्मार्ट फोन। बता दे कि मी कंपनी के इस स्मार्टफोन की स्क्रीन की साइज 6.80 इंच की है और साथ ही साथ आपको 12GB जैसे हेवी रैम भी इस स्मार्टफोन में मिल जाती है।

इस प्रकार दूसरे स्मार्टफोन की तरह आपको इसमें भी भारी से भारी साइज की गेम खेलने में भी किसी भी प्रकार की Hanging की प्रॉब्लम या फिर दूसरी प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा।‌

इसके साथ ही 5000 MAH की भारी-भरकम बैटरी भी इसमें दी गई है।

इसलिए आपको अपने स्मार्टफोन को बार-बार चार्जिंग करने की आवश्यकता भी नहीं है। इसलिए आपका स्मार्टफोन 1 से लेकर डेढ़ घंटे में ही पूरा चार्ज हो जाएगा और यह कम से कम 1 से 2 दिन तक चलेगा।

मी कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में कॉलकम स्नैप ड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया है जो कि आजकल के लेटेस्ट स्मार्टफोन में आता है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि आपको इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है।

MI 11 ULTRA फीचर

स्क्रीन साइज:

 

6.80″ (1440 x 3200
प्रोसेसर:

 

 

क्वालकॉम SM8350 स्नैपड्रेगन 888ऑक्टा कोर
कैमरा: 50 + 48 + 48 | 20 MP

 

रैम:

 

12 GB
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्राइड
बैटरी: 5000 mah

 

प्रोसेसर: ऑक्टा कोर

 

 

कीमत देखें 

5:  IQOO 7

IQOO 7 स्मार्ट फोन के अंदर आपको 8 जीबी की अच्छी रैम प्राप्त होती है, वहीं 6.82 इंच की डिस्प्ले भी आपको इस स्मार्टफोन में मिल जाती है। बैटरी की बात की जाए तो 4200mah की बैटरी आपको इस स्मार्टफोन मे प्राप्त होती है।

गेमिंग के लिए बेस्ट फोन iqoo7 5G

गेम खेलने के नजरिए से देखा जाए तो आप इस स्मार्टफोन में पब्जी और फ्री फायर जैसी गेम आसानी से खेल सकते हैं, क्योंकि इन गेम की जितनी साइज है, उससे ज्यादा तो इस स्मार्ट फोन की रैम है। आपको IQOO 7 स्मार्ट फोन में 48mp का बैक कैमरा भी मिल जाता है जो शानदार फोटो खींचने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।

IQOO 7 के फीचर

स्क्रीन साइज: 6.62″ (1080 x 2400)

 

कैमरा:

 

48 + 13 + 2 | 16 MP
रैम:

 

8 GB
बैटरी: 4400mah

 

ऑपरेटिंग सिस्टम:

 

एंड्राइड
एसओसी: कॉलकम SM8350 स्नैपड्रेगन 888

 

 

प्रोसेसर: ऑक्टा कोर

 

 

कीमत देखें 

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद गेमिंग के लिए बेस्ट फोन की जानकारी आपको मिल गई होगी, पोस्ट पसंद आया है तो शेयर करना तो बनता है।

Rate this post

Leave a Comment