YouTube से ringtone कैसे लगाएं?

YouTube से ringtone कैसे लगाएं? सिर्फ 1 मिनट में

यूट्यूब पर गाने सुनते सुनते अगर आपको कोई सॉन्ग बेहद पसंद आया है, और आप इस गाने को अपनी रिंगटोन के तौर पर मोबाइल में सेट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में YouTube से ringtone कैसे लगाएं? सीखने जा रहे हैं।

YouTube से ringtone कैसे लगाएं?

कई लोगों को लगता होगा कि यूट्यूब पर सिर्फ वीडियो song सुने जा सकते हैं, उन्हें मोबाइल में डाउनलोड करके MP3 में नहीं सुना जा सकता है। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप यूट्यूब पर आने वाली वीडियो को ऑडियो में convert कर सके तो चलिए इस प्रॉसेस को ध्यान से सीखते है।

YouTube से ringtone कैसे लगाएं? Best & Easy Trick

अगर आप यूट्यूब पर व्हाट्सएप स्टेटस सर्च करते हैं तो सर्च रिजल्ट में कई ऐसी videos आती है जिनमें बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही शानदार होता और हमारा मन करता है कि इस song को अपनी रिंगटोन बना दिया जाए।

यही नहीं इसके अलावा अगर आप यूट्यूब के search bar में Best Ringtone सर्च करते हैं तो उन्हें रिजल्ट्स में ढेरों वीडियो दिखाई देती हैं। तो यहां वीडियो के तौर पर दिखाई देने वाली इस रिंगटोन को कैसे आप अपने मोबाइल की रिंगटोन बना सकते हैं आइए इस तरीके को स्टेप बाय स्टेप सीखते हैं।

YouTube video ringtone बनाने का तरीका – step by step

#1. सबसे पहले आप यूट्यूब ऐप ओपन कीजिए।

#2. अब ऊपर दिए search icon पर क्लिक कीजिए और यहां से Best Ringtone for mobile सर्च कीजिए।

#3. अब रिजल्ट्स में आपको जो ringtones की वीडियोस दिखाई दे रही है। इनमें से एक-एक कर सभी वीडियोस को ओपन कीजिए।

#4. अब यहां से इनमें से किसी भी एक वीडियो को अपनी ringtone बनाने के किए share icon पर क्लिक करें।

#5. इतना करते ही एक copy का ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर आएगा उस पर क्लिक कर दीजिए अब इस वीडियो का लिंक कॉपी हो चुका है।

« {Top 3} Youtube से मूवीज Download करने वाला App

ब्राउजर से Youtube video को mp3 में ऐसे बदलें!

  • लिंक कॉपी करने के बाद अब आपको अपने मोबाइल में कोई भी एक ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम को ओपन करना होगा।
  • अब यहां से सर्च बार में आपको सिंपली youtube to MP3 सर्च करना है। जिसके बाद ढेरों वेबसाइट स्क्रीन पर आएंगी इनमें से आप सबसे टॉप की वेबसाइट पर आ सकते हैं।

Visit 320ytmp3

  • अब यहां आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा इस बॉक्स में आपने जिस लिंक को कॉपी किया है। उसी को पेस्ट कर देना है paste करते ही यह वीडियो आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगी।
  • अब इस रिंगटोन वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करने के लिए कई सारे ऑडियो फॉर्मेट दिखाई देंगे, तो आपको MP3 फॉर्मेट को सेलेक्ट करना है।
  • और अंत में नीचे दिए गए convert के बटन पर क्लिक करते ही यह वीडियो MP3 में सक्सेसफुली कन्वर्ट हो जाएगी।

  • कन्वर्ट बटन पर tap करते ही आप एक नए पेज पर आएंगे, जहां आपको एक ad दिखाई देगा, आपको बैक बटन की सहायता से पिछले पेज पर आ जाना है।
  • download youtube ringtone
  • और अब यहां आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा, इस पर Tap करते ही यह रिंगटोन MP3 में डाउनलोड हो जाएगी।

तो इस तरीके से आपको यूट्यूब पर जो Ringtone पसंद आती है उन्हें आसानी से अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। और एक बार डाउनलोड करने के बाद किस तरीके से उस मोबाइल में आप रिंगटोन के तौर पर सेट करेंगे आइए जानते हैं।


यूट्यूब रिंगटोन को मोबाइल में सेट करने की प्रक्रिया-

#1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल की म्यूजिक लाइब्रेरी में जाएं।

#2. और अब यहां दी गई सोंग्स की प्ले लिस्ट में से उस सॉन्ग को सर्च कीजिए जो अभी आपने MP3 में डाउनलोड किया है।

#3. इतना कर लेने के बाद आप उस सॉन्ग को प्ले करने के साथ-साथ अगर आप उस पर long tap करते हैं तो कई सारे ऑप्शन आते है।

#4. तो अब आप यहां दिए options में से set as के विकल्प का चयन कीजिए।

#5. अब आपसे पूछा जाएगा की इस रिंगटोन को आप sim 1 या sim 2 लिए सेट करना चाहते हैं तो आप अपनी चॉइस के मुताबिक किसी भी नंबर पर यह रिंगटोन सेट कर सकते हैं।

आपके इतना करने मात्र से अब यह रिंगटोन सफलतापूर्वक सेट हो जाएगी और अब आपके नंबर पर किसी व्यक्ति का कॉल आता है तो यह जो रिंगटोन आपने set की थी वह आपको सुनाई देने लग जाएगी।

« Youtube 1 Ad का कितना पैसा देता है? जानें सच्चाई

« Video बनाने के लिए बेस्ट फ़ोन| Youtube और Reels के लिए

निष्कर्ष

तो इस तरीके से आप बड़ी आसानी से Youtube कि किसी भी रिंगटोन को वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर उसको मोबाइल पर सेट करके इंजॉय ले सकते हैं। उम्मीद है YouTube से ringtone कैसे लगाएं? यह तरीका आपको पसंद आया होगा, तो ऐसे इंटरेस्टिंग पोस्ट को आगे भी पढ़ने के लिए बनें रहें हमारे साथ।

Rate this post

Leave a Comment