Youtube पर 1 दिन में कितने वीडियो Upload

जानिए Youtube पर 1 दिन में कितने वीडियो Upload कर सकते हैं | Youtube video Limit

 

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के तरीके के बारे में अब हर कोई जानने लगा है लेकिन कई लोग जिन्होंने हाल ही में अपना Youtube channel शुरू किया है उन्हें यह पता ही नहीं होता की YouTube पर 1 दिन में कितने वीडियो upload सकते हैं?

Youtube पर 1 दिन में कितने वीडियो Upload

 अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो स्वागत है आपका हमारे इस लेख में इस प्रश्न से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे।

Youtube पर 1 दिन में कितने वीडियो डाल सकते हैं?

 अगर बात करें यूट्यूब पर एक दिन में वीडियो डालने की लिमिट के बारे में तो प्राप्त जानकारी के अनुसार आप यूट्यूब पर 1 दिन में अपने चैनल पर 2000 वीडियो तक अपलोड कर सकते हैं और उसके बाद अगले दिन से आप अपने चैनल पर सिर्फ 50 वीडियो ही अपलोड कर सकते हैं। 

हालांकि यूट्यूब की आधिकारिक वेबसाइट पर यूट्यूब वीडियो अपलोड करने की कोई लिमिट नहीं रखी गई है। अर्थात आप तब तक अपने चैनल पर वीडियोस को एक दिन में अपलोड कर सकते हैं जब तक आपको Your limit Reached का मैसेज आपको स्क्रीन पर ना दिखाई दे।

परंतु यहां हम आपसे यह भी कहना चाहेंगे कि अधिक वीडियो डालने से अच्छा है आप अपने वीडियो की क्वालिटी पर ध्यान दें और रोजाना तीन से चार वीडियो डालें। 

अगर आपका वीडियो अच्छा है तो निश्चत  ही आपका यूट्यूब चैनल तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा और अगर आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं है तो फिर आप चाहे कितने ही वीडियो 1 दिन में अपलोड क्यों न कर दे, उस पर भी Views नहीं आएंगे।

क्या हम 2 घंटे के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं?

यूट्यूब हेल्प सेंटर में इस बात को साफ तौर पर कहा गया है कि बाय डिफॉल्ट आप अपने यूट्यूब चैनल पर 15 मिनट तक के वीडियो डाल सकते हैं और अगर कोई व्यक्ति 2 घंटे के वीडियो को यूट्यूब चैनल पर डालना चाहता है तो उसे अपने चैनल को वेरीफाई करवाना पड़ेगा।

क्योंकि यूट्यूब की तरफ से वेरीफाइड चैनल पर ही 2 घंटे तक के वीडियो को अपलोड करने की सुविधा दी जाती है। 

अगर आप यूट्यूब चैनल को वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Youtube verify link पर जाना होगा और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

आप चाहे तो टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपना वेरिफिकेशन करवा सकते हैं या फिर फोन कॉल के जरिए भी अपना वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।

यूट्यूब वीडियो अपलोड लिमिट को कैसे बढ़ाएं?

अगर आप यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने की Limit को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना है।

1: सबसे पहले अपने यूट्यूब अकाउंट को ओपन करें।

2: अब ऊपर की साइड में दिखाई दे रही 3 टेढी लाइन पर क्लिक करें।

3: अब स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और send feedback वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

4: अब निर्धारित जगह में अपने डेयली वीडियो अपलोडिंग लिमिट से संबंधित मैसेज को टाइप करें।

5: मैसेज टाइप करने के बाद नीचे दिखाई दे रही Send बटन को दबा दें।

6: अब जैसे ही आपका मैसेज यूट्यूब की टीम को प्राप्त होगा, वैसे ही वह आपके मैसेज का रिव्यू करेंगी और उसके बाद आपकी लिमिट को बढ़ा देंगे।

Note:- याद रखें कि आपको message Box में अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी भी देनी है।

« Youtube में 1 लाइक पर कितना पैसा मिलता है? जानिए सच्चाई

2022 में यूट्यूब वीडियो कितना लंबा होना चाहिए?

बता दे कि इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि आपका यूट्यूब वीडियो कितना लंबा है या फिर छोटा है। यूट्यूब वीडियो में सबसे जरूरी बात होती है उसकी क्वालिटी की। अगर आपके वीडियो में क्वालिटी नहीं है तो फिर वह लोगों को पसंद नहीं आएगा।

यूट्यूब पर एक आदर्श वीडियो की लंबाई 3  से लेकर के 4 मिनट तक होती है। इसके अलावा अगर आप किसी ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं जिसमें वीडियो की लंबाई ज्यादा होती है तो आप उसकी लंबाई बढ़ा सकते हैं। हालांकि बिना फालतू की लंबाई आपको नहीं बढानी चाहिए, क्योंकि लोगों को सिर्फ काम की बातें ही पसंद होती हैं। 

यूट्यूब पर 1 दिन में कितने वीडियो अपलोड होते हैं?

 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरी दुनिया भर से यूट्यूब के ऊपर 4 करोड़ से भी अधिक चैनल बनाए गए हैं जिसमें बहुत सारे अकाउंट प्राइवेट लोगों के भी हैं तो बहुत सारे अकाउंट कंपनी के भी हैं।

youtube video upload

Statista के अनुसार 2021 में यूट्यूब पर 2.3 बिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। और youtube पर एक मिनट में 500 घंटे का कंटेंट अपलोड किया जाता है।

बात करें अगर यूट्यूब पर 1 दिन में कितने वीडियो अपलोड होते हैं तो इसका कोई सटीक आंकड़ा नहीं है फिर भी ऐसा कहा जा सकता है कि पूरी दुनिया भर से यूट्यूब पर 1 दिन में 1 करोड़ से वीडियो अपलोड किए जाते हैं क्योंकि यूट्यूब पर चैनल की संख्या लगभग पूरी दुनिया भर में 4 करोड से ज्यादा है। 

« यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें? मोबाईल से 

निष्कर्ष 

तो साथियों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद YouTube पर 1 दिन में कितने वीडियो upload सकते हैं? इस बात की पूर्ण जानकारी आपको मिल चुकी होगी, जानकारी पसंद आए तो शेयर भी कर दें।

 

4.5/5 - (2 votes)

Leave a Comment