Youtube विडियो को Google सर्च में कैसे लायें?

Youtube विडियो को Google सर्च में कैसे लायें? जानें ये 5 सीक्रेट्स

अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर हैं और अपनी वीडियोस को यूट्यूब के साथ-साथ गूगल सर्च result में top पर लाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी टेक्निक्स बताई जाएंगी जिनके जरिए आप Youtube विडियो को Google सर्च में कैसे लायें? जान पाएंगे।

Youtube विडियो को Google सर्च में कैसे लायें?

दोस्तों अब आप गूगल पर कोई भी क्वेरी सर्च करते हैं तो सामान्यतः टॉप 10 वेबसाइट दिखाई देती है लेकिन कभी-कभी कुछ ख़ास चीज़े जैसे Matar paneer recipe सर्च करते हैं तो वेबसाइट से पहले वीडियो रिजल्ट दिखाइ देते है।

google video results

और इन दिनों फास्ट नेट होने की वजह से कई सारे लोग website की तुलना में Videos देखना पसंद करते हैं। आपने भी अगर कोई ऐसा ही कॉन्टेंट बनाया हुआ है जो वीडियो सपोर्टेड है तो आप भी उसे गूगल सर्च मे ला सकते है।

गूगल सर्च रिजल्ट्स पर वीडियो को लाने के लिए जरूरी चीजें-

यूं तो गूगल पर रैंकिंग के लिए 200 से भी ज्यादा Factors उत्तरदाई होते हैं, लेकिन वीडियो को गूगल सर्च में प्रदर्शित करने हेतु बस आपको 2 मुख्य चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।

1. पहला कीवर्ड रिसर्च यानी कि किस टॉपिक पर आप वीडियो बनाने जा रहे हैं।

2. वीडियो on page optimizarion

सबसे पहला काम आपको किसी ऐसे कीवर्ड पर वीडियो बनानी है जो की वीडियोस के लिए सूटेबल हो, देखिए आप जिस टॉपिक पर कंटेंट बनाने जा रहे हैं अगर ऑलरेडी उस टॉपिक पर वीडियो प्रदर्शित होती है।

« Video बनाने के लिए बेस्ट फ़ोन

तो आप समझ लीजिए कि आप का भी वीडियो गूगल सर्च में सकता है।

दूसरा, जब भी आप वीडियो को अपलोड करें आपको कुछ चीजें करनी होगी जिससे गूगल को आपकी वीडियो को Rank करने में सहायता हो! 200 दूसरा पॉइंट सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण है इसलिए हम इस पर डिटेल से बात करेंगे ताकि आपकी वीडियो सर्च रिजल्ट में जल्दी रैंक करें।

YouTube video को गूगल सर्च रिजल्ट में आने में कितना टाइम लगता है?

दरअसल इसकी कोई भी एक निश्चित समय सीमा नहीं है कई बार आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं उसे अपलोड करते ही एक से दो हफ्तो के अंदर वीडियो सर्च रिजल्ट में दिखाई देता है। दूसरा कई बार आप क्वालिटी कंटेंट बनाते हैं इसके बावजूद भी वह वीडियो यूट्यूब के सर्च रिजल्ट में तो आता है परंतु गूगल कभी भी उसको show नहीं कर पाता!

अर्थात आपको बस videos को optimise करके अपलोड कर देना है बाकी काम स्वयं खुद गूगल कर लेगा।

Youtube विडियो को Google सर्च में कैसे लायें? स्पेशल टिप्स 

सबसे जरूरी बात यहां समझना आवश्यक है कि यूट्यूब की भांति ही गूगल का अपना एक विशेष एल्गोरिथ्म है जिसके जरिए वह किसी भी वेबसाइट या वीडियो को Rank करता है। तो उन secrets को कोई नहीं जानता लेकिन हां इतना जरूर है सालों तक यूट्यूब को इस्तेमाल करने के बाद expert यह मानते हैं कि कुछ ऐसी चीजें जरूर है जिनको फॉलो करके आप सर्च गूगल सर्च रिजल्ट पर वीडियो को टॉप पर ला सकते हैं चलिए उन्हीं के बारे में जानते हैं।

« {top 6} यूट्यूब सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं App

#1. Title clear और searchers के मुताबिक डालें।

दोस्तों आपके कंटेंट के सर्च इंजन पर Show होने में टाइटल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आप यूट्यूब पर अधिकतम 100 कैरक्टर्स में ही Title Add कर सकते हैं। जब भी आप टाइटल ऐड करें तो on page optimization की यह टेक्निक जरूर फॉलो करें।

  • Title में उन keywords को ऐड करें, जिन्हें लोग सर्च करके आप की वीडियो तक आएंगे।
  • अगर आपकी वीडियो में कोई खास व्यक्ति, स्थान के बारे में बताया जाता है तो वह Title भी ऐड करें।
  • Title को catchy बनाने में आप कुछ पावर word जैसे नंबर्स का उपयोग कर सकते हैं। जिससे टाइटल कुछ अलग दिखें और लोग रिजल्ट में क्लिक करके आप के वीडियो तक आ सके।

#2. Video के discription में keyword डालें!

दोस्तों यूट्यूब वीडियो की रैंकिंग में डिस्क्रिप्शन अहम भूमिका निभाता है अगर आप स्पेशली How to, Tutorial टाइप वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तो आपकी वीडियो के टाइटल के साथ साथ कीवर्ड का डिस्क्रिप्शन में होना बहुत जरूरी है।

इससे न सिर्फ व्यूवर्स को आपकी वीडियो के बारे में पता चलता है साथ ही सर्च इंजन भी आपकी वीडियो के बारे में अच्छी तरह समझ पाते हैं तो आप डिटेल में वीडियो अपलोड करते समय आपकी वीडियो में क्या है? आप कौन कौन सी प्रॉब्लम सॉल्व करने वाले हैं? जरूर ऐड करें एक अच्छा डीटेल्ड डिस्क्रिप्शन और उसमें कीवर्ड्स होने पर आपकी वीडियो गूगल सर्च रिजल्ट में प्रदर्शित होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है।

#3. एक अच्छा Thumbnail है बेहद जरूरी

Thumbnail ही पहली वह चीज है जिस पर आकर यूज़र आपकी वीडियो को देखने के लिए एक्साइटिड होता है, तो अगर सारी टिप्स को फॉलो करने के बाद गूगल आपकी वीडियो को रिजल्ट्स में दिखा रहा है लेकिन लोग उस पर क्लिक नहीं कर रहे तो कोई फायदा नहीं हो पाएगा। इसलिए जरूरी है कि आप यूट्यूब पर गूगल दोनों सर्च इंजन के मुताबिक थंबनेल बनाएं जिससे आपका वीडियो Rank हो और आपको इसका फायदा मिले।

#4. Timestamps video बनाएं!

अगर आप यूट्यूब पर लोंग वीडियोस पोस्ट करते हैं तो यह टिप्स आपके बेहद काम आने वाली है क्योंकि कई बार यूजर्स को वीडियो में बताए गए कुछ मेन पॉइंट्स तक डायरेक्ट पहुंचने में Timestamps बहुत मदद करता है। न सिर्फ इस बात को सर्च इंजन पसंद करते हैं बल्कि सर्च इंजिन जैसे यूट्यूब और गूगल भी इसका फायदा यूजर्स को देते हैं, जिससे यूजर गूगल पर आकर डायरेक्टली उस पॉइंट तक जा पाता है जिसकी उसकी दरकार है।

#5. Relevent tags का इस्तेमाल करें!

मुझे पूरी आशा है यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय आप Title, डिस्क्रिप्शन के साथ साथ tags भी जरूर ऐड करते होंगे। यह tags आपको न सिर्फ यूट्यूब पर रैंकिंग देने में मदद करते हैं बल्कि गूगल सर्च इंजन भी यह जान पाता है कि यह वीडियो किस टॉपिक से संबंधित है।

youtube tags

कई बार जब गूगल को यूजर की सर्च क्वेरी को दिखाने के लिए कोई उपयुक्त डाटा नहीं मिलता तो ऐसे में यह tags उसको बहुत हेल्प करते हैं। तो अपने वीडियो में प्रॉपर tags डालें और साथ ही कुछ Hashtags वीडियो के डिस्क्रिप्शन या टाइटल में भी अवश्य ऐड कर दें।

«  बिना 1 हजार सब्सक्राइबर्स के यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें? मोबाइल से

« Youtube चैनल का नाम क्या रखें? 2022 में जानें शानदार आईडिया

निष्कर्ष

तो साथियों उपरोक्त कुछ टिप्स Youtube विडियो को Google सर्च में कैसे लायें? यह जानने में मदद करेंगे। आपको आज का यह पोस्ट अगर अच्छा लगा हो तो कृपया इस जानकारी को अपने साथी Youtubers के साथ भी जरूर शेयर करें।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment